Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice File Case Under SC-ST Act Against Three Brothers for Assault in Miranpur Katra
तीन भाइयों पर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में पुलिस ने तीन भाइयों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मोहल्ला रामनगर में दुकान के सामान को लेकर कहासुनी के बाद आरोपियों ने पीड़ित को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 5 Jan 2025 12:05 AM
मीरानपुर कटरा। मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों के विरूद्ध एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। मामला मोहल्ला रामनगर कालोनी का है। कालोनी के नीलेश कुमार की मोहल्ले में दुकान है। पड़ोसी साकिर अली, साजिद अली व साजिल अली पुत्रगण साबिर से दुकान के सामान को लेकर कहासुनी हो गई। पीड़ित का आरोप है हमलावरों ने जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायल को उपचार के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।