Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice File Case Against Four After Shooting Incident in Tilhar

फायरिंग में घायल ग्रामीण के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Shahjahnpur News - तिलहर में एक ग्रामीण की फायरिंग में चोट लगने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 19 दिसंबर को गोविंद और उसके साथियों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों और शस्त्रों से हमला किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 22 Dec 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on

तिलहर। फायरिंग में घायल हुए ग्रामीण के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बंधी चक गांव के रवि ने बताया कि 15 दिन पहले घर के बाहर उसकी 5 वर्षीय भतीजी खेल रही थी। तभी गांव का गोविंद बाइक से बहां से निकला। बाइक की टक्कर से उसकी भतीजी गली में खेलते समय गिर पड़ी। जिस पर उसके चाचा रामानंदन ने गोविंद को टोक दिया था। आरोप है कि इसी की रंजिश को लेकर 19 दिसंबर को जब उसके चाचा रामानंद परिवार के साथ घर के बाहर अलाव ताप रहे थे, तभी गोविंद अपने साथी सुशील, सुनील एवं वागेश के साथ वहां पर लाठी डंडों तथा शस्त्रो से लैस होकर आ धमका। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी दौरान सुशील ने तमंचे से गोली मार कर उसके चाचा को घायल कर दिया। उसके चाचा का लखनऊ में इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें