पूछताछ के लिए थाने लाए गए युवक की तबीयत बिगड़ी
ददरौल में पति-पत्नी के विवाद के चलते पुलिस ने रामभजन को थाने लाया। पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। रामभजन की पत्नी और बहन भी वहां मौजूद थीं। पुलिस ने बताया कि...
ददरौल। पति-पत्नी के विवाद में पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले आई। जहां युवक की पत्नी और बहन की मौजूदगी में पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाबूजई निवासी रामभजन का अपनी पत्नी के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा है। रामभजन का अपनी बहन सुनीता राठौर निवासी तारीन गाड़ीपुरा थाना रामचंद्र मिशन के साथ भी विवाद चल रहा है। रामभजन आए दिन बहन सुनीता को फोन पर गाली-गलौज करता रहता है। जिसके चलते सुनीता ने परेशान होकर आरसी मिशन थाने में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस पूछताछ के लिए रामभजन को थाने ले आई। जहां रामभजन की बहन सुनीता राठौर और पत्नी ज्योति राठौर भी मौजूद थी। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पूछताछ के दौरान ही रामभजन को उल्टी आने लगी। जहां पुलिस ने रामभजन को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। रामभजन की तबीयत में सुधार है। चिकित्सालय से छुट्टी भी कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया आवश्यक पूछताछ की जा रही है। संभवत युवक नशे का आदी है और इसी कारण उसे थाने में उल्टी आई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।