ट्रैक्टर से स्टंट बाजी करना पड़ा भारी, पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा
Shahjahnpur News - काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के पीछे खाली जगह में ट्रैक्टर से स्टंट बाजी करने वाले लोगों की भीड़ बढ़ गई थी। बच्चों की खेलकूद में दिक्कत के चलते पुलिस ने कार्रवाई की। तीन ट्रैक्टर चालकों को थाने बुलाकर सख्त...
खुटार, संवाददाता। काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के पीछे प्लाटिंग की खाली पड़ी जगह में कई दिनों से ट्रैक्टर से कई लोग स्टंट बाजी करने आ रहे थे। चर्चा है कि रुपयों की शर्त लगाकर स्टंट बाजी की जाती थी। इसी ग्राउंड में कई लोग खेलकूद करने भी आते हैं। स्टंट बाजों से परेशान होने के कारण बच्चों को खेलने में परेशानी होने लगी थी। हादसे की आशंका बनी हुई थी। शुक्रवार को तीन ट्रैक्टरों से स्टंट बाजी करते हुए वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। सूचना पर पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर चालकों को मौके से थाने बुला लिया। थाने बुलाने के बाद उन्हें सख्त हिदायत देते हुए फिर से स्टंट बाजी न करने को कहा। प्रभारी निरीक्षक आरके रावत ने बताया कि ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे लोगों हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। अगर दोबारा स्टंट बाजी की तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।