अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा
Shahjahnpur News - तिलहर में अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस ने गर्रा नदी के घाटों पर छापा मारा। पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध बालू ले जाते पकड़ा, लेकिन चालक भाग गया। कोतवाल ने बताया कि ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है...
तिलहर, संवाददाता। अवैध खनन की शिकायत के बाद पुलिस ने गर्रा नदी के कई घाटों पर छापा मारा। पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध रूप से बालू ले जाते हुए पकड़ लिया, जबकि उसका चालक भाग गया। बीते दिनों अवैध खनन को लेकर तमाम लोगों ने नाराजगी जताते हुए शिकायत की थी। इसु को लेकर कोतवाल राकेश कुमार ने पुलिस टीम लगाकर गुरुवार की रात गर्रा नदी के कई घाटों पर छापा मारा। कोतवाल ने बताया कि बिरसिंहपुर चौकी इंचार्ज बालक राम ने घर्रा नदी से ट्रैक्टर ट्राली से भरी बालू ले जाते हुए पकड़ लिया। पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
कोतवाल ने बताया कि डॉक्टर संख्या यूपी 27 बीक्यू 0750 के द्वारा अवैध रूप से बालू ले जाई जा रही थी जिसको सीज कर दिया गया है। अवैध खनन की रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेज दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।