Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Capture Drug Dealers with 8 36 kg of Opium in Miranpur Katra
आठ किलो डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा पुलिस ने हुलास नगला फ्लाइओवर पर घेराबंदी कर नासिर और शारिफ को पकड़ा। उनके पास से 8 किलो 360 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कई समय से इस धंधे में शामिल थे और...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 19 Sep 2024 11:42 PM
मीरानपुर कटरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की दोपहर हुलास नगला फ्लाइओवर पर घेराबंदी की। मुखबिर के इशारा देते की पुलिस टीम ने बरेली के थाना अलीगंज के गांव भजनई निवासी नासिर और शारिफ को दबोचा। दोनों के कब्जे से आठ किलो 360 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। पूछताछ में बताया कि हम लोग काफी समय से यह काम कर रहे हैं। तिलहर में एक झारखंड के ट्रक चालक से माल खरीदा था। उसका नाम नहीं पता है। हम लोग होटल-ढाबों के आसपास लोगों को माल बेच देते थे। मुनाफे को आधा-आधा बांट लेते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।