Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Arrest Youth for Blackmailing Minor After Year of Sexual Abuse

नाबालिक का शोषण करने वाले युवक को जेल

Shahjahnpur News - एक साल तक शारीरिक शोषण करने के बाद नाबालिक किशोरी की वीडियो और फोटो डिलीट करने के लिए युवक ने एक लाख रुपये मांगे। किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तंजीम को गिरफ्तार किया। आरोपी को जेल भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 12 May 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिक का शोषण करने वाले युवक को जेल

एक साल तक शारीरिक शोषण करने के बाद नाबालिक किशोरी की वीडियो और फोटो डिलीट करने के एवज में एक लाख रुपये मांगने बाले युवक को पुलिस ने दवोच लिया। पीड़िता की मां की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवही की है। फिलहाल आरोपी को जेल भेजा गया है। इलाके के एक गांव निवासी तंजीम से गांव की एक नाबालिक किशोरी से वर्ष 2022 में दोस्ती हो गयी थी। तंजीम ने किशोरी को बरगलाकर उससे शारीरिक सम्बन्ध बना लिए। एक साल तक तंजीम पीड़िता का जबरन शारीरिक शोषण करता रहा।

इस बीच उसने पीड़िता के कुछ अश्लील वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिए। तंजीम की हरकतों से तंग आकर किशोरी ने जब फोटो, वीडियो डिलीट करने को कहा तो तंजीम ने फोटो और वीडियो डिलीट करने के एवज में एक लाख रुपये की डिमांड रख दी। आरोप है कि घबराई पीड़िता ने तंजीम को वीस हजार रुपये दे भी दिए। लेकिन उसने डिमांड बन्द नही की। परेशान होकर पीड़िता की मां ने कुछ दिन पहले आरोपी तंजीम के खिलाफ बलात्कार समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। रविवार को पुलिस ने आरोपी तंजीम को रावतपुर के नकाशा बाजार से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर क्राइम सत्य सिंह ने बताया कि घटना के समय पीड़िता नाबालिक थी, इसलिए मुकदमे में पाक्सो एक्ट भी बढ़ाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें