ज्वैलर्स की दुकान से हुई लूट का खुलासा, बदमाश गिरफ्तार
कलान में तीन महीने पहले हुई सराफ की दुकान की लूट का पुलिस ने खुलासा किया। मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद किया गया। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है।
कलान। कलान में तीन माह पहले सराफ की दुकान से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया।पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट का सामान बरामद कर कार्रवाई की है।नगर के शिव ज्वैलर्स की दुकान से 6 जून को दिनदहाड़े बदमाशों ने सोने की तीन अंगूठी व चार सोने की चेन लूटकर बाइक से भाग गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।एसओजी व थाना पुलिस टीम ने शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान लूट करने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।दोनों बदमाशों की पहचान मदनापुर के बांसखेड़ा निवासी प्रमोद मिश्रा, जलालाबाद के नयागांव निवासी विवेक गुप्ता के रूप में हुई है।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सोने की तीन चैन व चार अंगूठी दो तमंचा चार जिंदा कारतूस, एक बाइक, एक मोबाइल फोन सहित 11500 नगद रूपए बरामद किए हैं।दोनों बदमाशों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
नौगामांमुबारिकपुर गांव के पास देर रात पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी।तभी मिर्जापुर की तरफ से आने वाली बाइक को चेक किया।पुलिस को देख बदमाश भागने लगे।सिपाहियों के रोकने पर बदमाशों ने फायर कर दिया।जिससे पुलिस सिपाही बाल बाल बच गए।पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
माह जून में जो कलान में लूट की घटना हुई थी।दोनों बदमाशों ने उसे माना है।लूट का सामान व तमंचे बरामद हुए।विधिक कार्रवाई कर दोनों को जेल भेजा गया।
अजय कुमार राय सीओ जलालाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।