जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को जेल भेजा
Shahjahnpur News - दो महीने पहले हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक दुकान के मालिक से रंगदारी मांगी थी और उसकी पिटाई की थी। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है और...

खुटार, संवाददाता। दो महीने होने के पूर्व दो पक्षों में मारपीट किए जाने के मामले में रविवार को पुलिस ने दोनों पक्ष से एक-एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। नगर के मोहल्ला नरायनपुर निवासी कैलाश मिश्रा ने बताया कि उसका भाई अंकित मिश्रा मेन रोड पर वीडीआर भट्टे के पास अंडा व पान पुड़िया की दुकान करता है। 24 जनवरी की शाम पांच बजे मोहल्ला पूर्वी गढ़ी निवासी सत्येंद्र मिश्रा उर्फ रीतू, अविनाश दीक्षित उर्फ गजानू, पटवा वार्ड निवासी शिवम बाजपेई उर्फ बांके, गांव चांदपुर निवासी संदीप शुक्ला शोभित शर्मा, नरायनपुर निवासी प्रशांत गुप्ता व पांच-छह अज्ञात साथियों के साथ भाई अंकित में घुस आये और गाली गलौज की थी। इसके बाद भाई अंकित मिश्रा से आरोपियों ने कहा कि तुझे दुकान करनी है तो हफ्ता देना होगा। जिस पर रंगदारी देने से मना किया। तो आरोपी सत्येंद्र मिश्रा, शिवम वाजपेई, संदीप शुक्ला ने भाई अंकित को जान से मारने की नीयत से उसकी गर्दन दबा दी और जमीन पर पटक हुए सिर पर लोहे की रॉड मार दी थी। इससे लहूलुहान हो गया था। उक्त सभी आरोपियों ने एक राय होकर डंडों से जमकर पिटाई की थी और मरणासन्न कर दिया था। चीखपुकार सुनकर वह अपने साथी राजू मिश्रा, राहुल मिश्रा, रामू मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचा। तो उक्त सभी लोग उसके भाई अंकित मिश्रा की दुकान में घुसकर गल्ले में रखे 470 रुपये लूटकर जान से मारने की धमकी देकर उसके भाई का मोबाइल और दुकान में रखा सामान तोड़कर भाग गए थे। उधर नगर के मोहल्ला पूर्वी गढ़ी निवासी सतेंद्र मिश्रा ने बताया था कि 24 जनवरी को वह अपने साथी शोभित शर्मा के साथ आशीर्वाद पैलेस से वापस बाइक से घर लौट रहा था। तभी आरोपी अंकित मिश्रा, छूटकन्नू, कैलाश, राजू, गंगा, मुकद्दम, रवि ने अपने पांच-छह साथियों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की थी और एक सोने की चेन, पांच हजार की नगदी लूट ली थी। जबकि भाई जितेंद्र मिश्रा से हफ्ता वसूली, रंगदारी मांगी थी। विरोध करने पर विवाद किया था। 27 जनवरी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। उधर, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर करीब 24 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। रविवार सुबह को पुलिस ने आरोपी कैलाश और शिवम बाजपेई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।