मोहम्मदी रोड पर पुलिस और एसओजी ने पकड़ा एक बड़ा गैंग
Shahjahnpur News - पुवायां से मोहम्मदी रोड पर पुलिस और एसओजी ने एक गैंग के कई सदस्यों को पकड़ा है, जो सोने-चांदी के जेवर लूटने का काम करते थे। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग के...

पुवायां से मोहम्मदी रोड पर पुलिस और एसओजी ने एक गैंग के कई सदस्यों को पकड़ा है। यह गैंग सोने चांदी के जेवर लूटने का काम करता है, ऐसा बताया गया है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। सभी से पूछताछ की जा रही है। रविवार दोपहर पुवायां पुलिस मोहम्मदी रोड पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग से ऐसा लग रहा था जैसे पुलिस किसी की तलाश में है। कुछ देर बाद एक चार पहिया वाहन आया, जिसमें एक महिला आगे बैठी हुई थी और कुछ लोग गाड़ी में पीछे थे, पुलिस ने गाड़ी को रोका और तलाशी ली। कन्फर्म होने के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। पुवायां कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि एसओजी द्वारा एक गाड़ी रोकने की सूचना दी गई थी, उस गाड़ी को रोक लिया गया है, इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।