Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Arrest Gang Members Involved in Jewelry Theft on Mohammadi Road

मोहम्मदी रोड पर पुलिस और एसओजी ने पकड़ा एक बड़ा गैंग

Shahjahnpur News - पुवायां से मोहम्मदी रोड पर पुलिस और एसओजी ने एक गैंग के कई सदस्यों को पकड़ा है, जो सोने-चांदी के जेवर लूटने का काम करते थे। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
मोहम्मदी रोड पर पुलिस और एसओजी ने पकड़ा एक बड़ा गैंग

पुवायां से मोहम्मदी रोड पर पुलिस और एसओजी ने एक गैंग के कई सदस्यों को पकड़ा है। यह गैंग सोने चांदी के जेवर लूटने का काम करता है, ऐसा बताया गया है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। सभी से पूछताछ की जा रही है। रविवार दोपहर पुवायां पुलिस मोहम्मदी रोड पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग से ऐसा लग रहा था जैसे पुलिस किसी की तलाश में है। कुछ देर बाद एक चार पहिया वाहन आया, जिसमें एक महिला आगे बैठी हुई थी और कुछ लोग गाड़ी में पीछे थे, पुलिस ने गाड़ी को रोका और तलाशी ली। कन्फर्म होने के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। पुवायां कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि एसओजी द्वारा एक गाड़ी रोकने की सूचना दी गई थी, उस गाड़ी को रोक लिया गया है, इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें