4 लाख अन्नदाताओं को मिलेगी पीएम सम्मान निधि
नवरात्र के अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त 4 लाख किसानों को मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी 5 अक्टूबर को सभी किसानों के खातों में 2000 रुपये की राशि भेजेंगे। अब तक 3 लाख 81 हजार का डाटा शासन...
शाहजहांपुर। नवरात्र के अवसर पर जनपद के 4 लाख अन्नदाताओं को पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र से कल 5 अक्टूबर को देश भर के सभी किसानों के खातों में बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि की दो दो हजार रुपए की धनराशि भेजेगे। उप कृषि निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 3 लाख 81 हजार का डाटा शासन को वेरीफाई कर भेजा जा चुका है। शेष डाटा 4 अक्टूबर तक भेज दिया जाएगा। पिछली बार 17वीं किस्त जनपद के 4 लाख 12 हजार किसानों को मिली थी। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत उन किसानों को लाभ दिया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। इस योजना को भारत सरकार चलाती है और जो किसान पात्र होते हैं उन्हें हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त दी जाती है यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये। इसी क्रम में अब अगली किस्त 18वीं आनी है जो कल 5 अक्तूबर को जारी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।