योजना का अच्छे ढंग से प्रचार प्रसार हो : डीएम
शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीएम गतिशक्ति नेशनल प्लान और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की बैठक हुई। इस योजना का उद्देश्य 100 करोड़ या उससे अधिक की विकास...
शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीएम गतिशक्ति नेशनल प्लान एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की बैठक की गई। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान योजनान्तर्गत 100 करोड़ या उससे अधिक मूल्य की विकास परियोजनाओं को पीएम गतिशक्ति पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जाएगा। योजना का उद्देश्य विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों के मध्य बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना। सुदूर एवं आर्थिक रूप से अशक्त क्षेत्रों में आर्थिक वृद्धि एवं सामाजिक विकास को प्रोत्साहन प्रदान करना है। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए के योजना का अच्छे ढंग से प्रचार-प्रसार किया जाए। डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के संबंध में बताया कि योजनांतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करते हुये इन उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने तथा प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रतिवर्ष 1 लाख नई सूक्ष्म इकाईयों स्थापित किये जाने के लक्ष्य के साथ मिशन मोड में आगामी 10 वर्षों की समयावधि में कुल 10 लाख नई सूक्ष्म इकाईयों स्थापित किये जाने के महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह एक महत्वाकांक्षी नई योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का प्रतिपादन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।