पुवायां के गौरी शंकर ने क्या होता है ज़ब फ़िल्म में निभाई भूमिका
Shahjahnpur News - पुवायां के रहने वाले फिजियोथैरेपिस्ट गौरी शंकर की फिल्म 'क्या होता है जब' सेंसर बोर्ड से पास होकर बरेली में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की शूटिंग 2023 में पूरी हुई और यह उनके बचपन का सपना पूरा करने...
पुवायां। पुवायां के डाक बंगला रोड स्थित मोहल्ला गांधीनगर के रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक जगदीश प्रसाद शास्त्री और प्रेमा शर्मा के तीन बेटों में सबसे छोटे बेटे गौरी शंकर वैसे तो मानव चिकित्सा सेवा से जुड़े हुए हैं। बरेली में अपनी चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं। पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट का कार्य करने वाले गौरी शंकर की फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होकर जल्द ही सिनेमा में रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले सन 2000 में नाट्य मंचन की शुरुआत क्षेत्र के गांव धारा से की थी। बरेली से पैरामेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने मित्र सचिन श्याम भारतीय और राजीव शर्मा के साथ सत्य घटना पर आधारित फिल्म क्या होता है जब में काम करने का मौका मिल गया। फिल्म की शूटिंग सन् 2023 में पूरी हो चुकी है। गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को कई साल तक लटकाए रखा, किंतु अब फरवरी में उनकी फिल्म का प्रीमियर बरेली के कमल सिनेमा में रिलीज होगा। जिसकी हरी झंडी सेंसर बोर्ड ने दे दी है। यह बहुत ही हर्ष का विषय है। मेरे बचपन का सपना पूरा हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।