नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को बताए अधिकार व दायित्व
Shahjahnpur News - महानगर के एक होटल में फार्मा मैनेजर एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष अमित पांडेय ने नेतृत्व किया। बीपीएसईए के पदाधिकारियों ने नवगठित कार्यकारिणी और सदस्यों को अधिकारों एवं दायित्वों की जानकारी दी।...
महानगर के एक होटल में फार्मा मैनेजर एसोसिएशन की एक बैठक अध्यक्ष अमित पांडेय के नेतृत्व में हुई। जिसमें बरेली से आए बीपीएसईए के पदाधिकारियों द्वारा नवगठित कार्यकारिणी और सदस्यों को उनके अधिकारों, दायित्वों के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं, उनके समाधान पर प्रकाश डाला। नवगठित कार्यकारिणी में संजय श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से विशिष्ठ अतिथि, मार्गदर्शक एवं ईसी के मेंबर के रुप में अन्नू मिश्रा, मुदित शुक्ला, पंकज गुप्ता, राजीव सक्सेना, दुर्गेश सिंह को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी से अनित गंगवार, आशीष त्रिवेदी, अलोक श्रीवास्तव, सतेंद्र मिश्रा, गौरव शुक्ला, राकेश शाही, संतोष श्रीवास्त, सोमेंद्र श्रीवास्तव, अंशुल सिन्हा, वीपी सिंह, अवनीश मिश्रा, अखिल मिश्रा, विपिन शुक्ला आदि मौजूद रहे। संचालन करते हुए महासचिव नवनीत मिश्रा ने सदस्यों का अभिनंदन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।