Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरPersonnel gathered to get counting of votes Kovid forgot the rules

मतगणना पास बनवाने को उमड़े कार्मिक, कोविड नियम भूले

विकास भवन में भीड़ में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ गईं। इस बीच ब्लैंक फार्म का वितरण न करने पर मामला डीएम तक पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 2 May 2021 03:13 AM
share Share

मतगणना की ड्यूटी के पास बनवाने के लिए शनिवार को कार्मिकों की भीड़ उमड़ पड़ी। विकास भवन में भीड़ में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ गईं। इस बीच ब्लैंक फार्म का वितरण न करने पर मामला डीएम तक पहुंच गया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को ब्लाकों पर होगी। मतगणना के लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई। उनके पास बनवाने के लिए शनिवार को विकास भवन में बुलाया था। सुबह दस बजे से भीड़ उमड़ने लगी। सोशल डिस्टेसिंग का अता-पता नहीं था। इस बीच खिड़की से मिल रहा ब्लैंक फार्म को खिड़की से बांटने से रोक दिया गया। जिस पर शिक्षक नेताओं ने तुरन्त डीएम से शिकायत की। डीएम तक बात पहुंचने के बाद ब्लैक फार्म बांटने का सिलसिला शुरू हो गया है।

>मिर्जापुर में पास न बन पाने पर हंगामा

=मिर्जापुर में शनिवार सुबह से मतगणना एजेंट बनने के लिए खङ़े प्रत्याशियों को तब मायूसी हाथ लगी, जब एआरओ बिना मतगणना एजेंट बनाए कार्यालय से निकल गए। जिस पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने किसी तरह से उन्हें ब्लाक मुख्यालय आने के लिए मनाया। ब्लाक मुख्यालय पहुंचने पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा। आरओ से सभी के मतगणना एजेंट बनाने के आश्वासन के बाद मामला शान्त हुआ।

कलान में एजेंट बनने के लिए भूले सोशल डिस्टेसिंग

=कलान में मतगणना के लिए पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने ब्लॉक कार्यालय पर पहुंचकर एजेंट के लिए फार्म जमा किए। एजेंट बनाने के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हुआ। कलान ब्लाक की मतगणना भर्रामई के सत्यपाल सिंह डिग्री कालेज में होगी।

पुवायां में कोरोना से नहीं डरते प्रत्याशी

पुवायां। पंचायत सामान्य चुनाव के तहत मतगणना को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए मतगणना अभिकर्ता पास जारी कराने के लिए शनिवार को ब्लॉक परिसर में प्रत्याशियों की लंबी लाइन लगी रही। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तथा अवर अभियंता से हुई प्रत्याशियों की नोकझोंक में पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया। एसडीएम सतीश चंद्रा ने बताया खंड विकास पर सभी प्रत्याशियों को मतगणना एजेंट पास उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

तिलहर में भी दो गज की दूरी भूले

=तिलहर में मतगणना के लिए पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने ब्लॉक कार्यालय पर पहुंचकर एजेंट के लिए फार्म जमा किए। एजेंट बनाने के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हुआ।

पंचायत चुनाव में ब्लॉक तिलहर की मतगणना सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें