Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPeaceful Voting in Mahau Durg Gram Panchayat Elections

1791 के सापेक्ष 1083 मतदाताओं ने मतदान किया

Shahjahnpur News - महाऊ दुर्ग ग्राम पंचायत में प्रधान पद के उपचुनाव में 1791 मतदाताओं में से 1083 ने मतदान किया। मतदान शांतिपूर्ण रहा और 21 फरवरी को मतगणना होगी। प्रधान राजाराम वर्मा का निधन सितंबर में हुआ था। 491 महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 20 Feb 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
1791 के सापेक्ष 1083 मतदाताओं ने मतदान किया

विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महाऊ दुर्ग में संपन्न हुए प्रधान पद के मतदान में कुल 1791 के सापेक्ष 1083 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान पूर्णतया शांतिपूर्ण रहा। 21 फरवरी को विकासखण्ड परिसर में मतगणना की जाएगी। विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महाऊ दुर्ग में प्रधान राजाराम वर्मा का विगत सितम्बर माह में निधन हो गया था। बुधवार को सम्पन हुए उपचुनाव में 1791 वोट के सापेक्ष 1083 वोट पड़े। जिसमे 491 महिला मतदाता तथा 592 पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्धारित समय से पूर्व ही कम्पोजिट विद्यालय में बनाए गए तीनों बूथों पर सन्नाटा हो गया था। शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सृजित निगम सहित बीडीओ एवं प्रभारी निरीक्षक ने बूथ का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें