Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPeace Committee Meeting for Mahashivratri and Holi Safety in District

छतों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी होगी, जुलूसों की होगी वीडियोग्राफी

Shahjahnpur News - डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में महाशिवरात्रि और होली के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। जुलूसों की सुरक्षा और समस्याओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जुलूस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 Feb 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
छतों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी होगी, जुलूसों की होगी वीडियोग्राफी

डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अगामी पर्व महाशिवरात्रि एवं होली के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक हुई। डीएम ने होली पर निकाले जाने वाले बड़े एवं छोटे लाट साहब के जुलूसों का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्तियों, संभ्रांत नागरिकों, पुलिस अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ होली को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के विषय में चर्चा की। गणमान्य नागरिकों ने समस्याओं एवं सुझावों को डीएम के साथ साझा किया। डीएम ने बिजली विभाग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जुलूस मार्ग में पड़ने वाले लटके हुए ढीले तारों को तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाए। खुले हुए ट्रांसफार्मरों को भी ढकने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जुलूस मार्ग में पड़ने वाले गड्ढों तथा अवरोधों को जल्द ठीक किया जाए। नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर क्षेत्र में बैरिकेडिंग के कार्य को ससमय पूर्ण कर लिया जाए। पीस कमेटी सदस्यों द्वारा बताई गयी समस्याओं पर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने जनपद वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि जुलूस में चलने के दौरान बिजली के खंभों तथा ट्रांसफार्मरों से दूरी बनाकर चलें, जिससे कि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। डीएम ने कहा कि होली के दिन जुलूस मार्ग पर दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित रखा जाएगा। जुलूस सुरक्षा के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में छतों पर ईट, पत्थर, लोहे की रॉड आदि घातक वस्तुओं का एकत्रीकरण न हो, यह सुनिश्चित कर लें। उन्होने छतों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी तथा कैमरों के माध्यम से वीडियोंग्राफी करने के निर्देश दिए। शरारती तत्वों को चिन्हित कर चेतावनी जारी करें एवं निरोधात्मक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। किसी भी दशा में जुलूस के दौरान ईट-पत्थर आदि चोट पहुचाने वाली वस्तुओं का प्रयोग न करें यदि ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। जनपद में सुरक्षा के दृष्टिगत जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे जुलूस के दौरान कड़ी निगरानी की जाएगी। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों, शांति एवं कानून व्यवस्था में विध्न डालने वालों के विरुद्ध गंभीर कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें