Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPeace Committee Meeting for Holi and Mahashivratri to Ensure Harmony

शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं त्योहार, माहौल बिगाड़ने वालों पर रखें ध्यान

Shahjahnpur News - खुटार में होली और महाशिवरात्रि के मौके पर पीस कमेटी की बैठक हुई। एसडीएम संजय पांडेय और सीओ निष्ठा उपाध्याय ने त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने जल भराव की समस्या को लेकर भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं त्योहार, माहौल बिगाड़ने वालों पर रखें ध्यान

खुटार। होली और महाशिवरात्रि को लेकर शनिवार को थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। पुवायां एसडीएम संजय पांडेय और सीओ निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व आ रहा है। सभी लोग इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाएं, लेकिन किसी तरह का माहौल खराब न हो। अराजकता फैलाने वालों पर खासतौर पर नजर रखें। अगर विवाद की आशंका हो तो इसकी सूचना तत्काल दें। बैठक में क्षेत्र के गांव प्रीतमपुर में काफी समय से जल भराव की समस्या को लेकर गहनता पूर्वक अधिकारियों ने पानी निकास की समस्या को लेकर जांच पड़ताल की व गांव में पानी निकास की समस्या का जल्द निस्तारण करने के निर्देश एसडीएम संजय पांडेय ने थाना प्रभारी आरके रावत व राजस्व टीम को मौके पर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस स्टाफ, सभासद अनुज मिश्रा, चंदन गुप्ता, प्रधान सरताज सिंह, रामऔतार, रामचंद्र, राम सिंह व समाजसेवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें