Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsOverloaded Sugarcane Trucks Cause Traffic Chaos in Khutar

गन्ने से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा, लगा जाम

Shahjahnpur News - खुटार में ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रकों और ट्रैक्टर ट्रालियों के पलटने की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में एक ट्रक पलटने से गन्ना सड़क पर फैल गया, जिससे हाईवे पर यातायात ठप हो गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 16 Dec 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on

खुटार। ओवरलोड के चलते गन्ने से भरे ट्रक व ट्रैक्टर ट्रालियां आए दिन कहीं ना कहीं बीच रोड पर लगातार पलट रही हैं। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। रविवार को बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ का गन्ना क्रय केंद्र जोकि खुटार तिकुनिया के बुझिया में संचालित हो रहा है। जहां से गोला चीनी मिल के क्रय केंद्र से ट्रक गन्ना भरकर जैसे ही खुटार गोला स्टेट हाईवे रोड पर पहुंचा। तभी तिकुनिया स्थित रोड पर ही अनियंत्रित हो गया। ट्रक पलटने से गन्ना सड़क पर फैल गया। जबकि जहां पर गन्ने से भरा ट्रक पलटा वहां पर घनी आबादी व हाईवे पर अन्य वाहनों की भी लगातार कतारे लगी रहती हैं। बीच रोड पर ट्रक पलटने से आवागमन दोनों तरफ से बंद हो गया और वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वेरीकैडिंग लगाकर क्रेन बुलवाई। ट्रक को रोड से किनारे हटाया और आवागवन सुचारू कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें