Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsOpium Trafficking Crackdown SOG Team Arrests Suspect in Bareilly

बरेली एसओजी ने अफीम तस्करी के मामले में एक युवक को पकड़ा

Shahjahnpur News - तिलहर में अफीम तस्करी की सूचना पर बरेली की एसओजी टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक के पास से अफीम भरा बैग भी मिला है। एसओजी टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए कई दिनों से प्रयासरत थी। ब्रेजा गाड़ी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
बरेली एसओजी ने अफीम तस्करी के मामले में एक युवक को पकड़ा

तिलहर, संवाददाता। अफीम तस्करी की सूचना पर बरेली की एसओजी टीम ने सिंह कॉलोनी मोहल्ले में घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया। युवक के पास से एक बैग भी बरामद हुआ है। एसओजी टीम आरोपी युवक को पकड़कर बरेली लेकर रवाना हो गई। शुक्रवार दोपहर तिलहर में अफीम तस्करी को लेकर ब्रेजा गाड़ी से कुछ लोग आए हुए थे। इनको पकड़ने के लिए एसओजी टीम बरेली कई दिनों से लगी थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी टीम ने ब्रेजा गाड़ी का लगातार पीछा किया। ब्रेजा गाड़ी सवार कुछ लोगों को एसओजी टीम की भनक लग गई, जिसके बाद वह लोग गाड़ी लेकर भाग खड़े हुए।

हाईवे बाईपास के पास ब्रेजा गाड़ी छोड़कर कुछ लोग नगर के मोहल्ले में पैदल भाग खड़े हुए, जिनका पीछा करते हुए सिंह कॉलोनी मोहल्ले में एक युवक को एसओजी की टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। चर्चा है कि पकड़े गए आरोपी युवक के पास से अफीम का भरा हुआ एक बैग भी बरामद हुआ है। एसओजी टीम अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। उधर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि बरेली की एसओजी टीम ने छापा मारकर एक व्यक्ति को पकड़ा है, इसके बाद वह उसे बरेली लेकर चले गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें