Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरOnline application for candidates related to industry and service started

उद्योग एवं सेवा से जुड़े अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन शुरू

उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए स्वयं का रोजगार चालू करने के लिए ऋण की सुविधा दी जा रही है, जिसमें हाई स्कूल पास होना...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 May 2021 10:53 PM
share Share

उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए स्वयं का रोजगार चालू करने के लिए ऋण की सुविधा दी जा रही है, जिसमें हाई स्कूल पास होना अनिवार्य है। उनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो। ऐसे अभ्यर्थी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।

10 जून तक कर सकते आवेदन

= उपायुक्त उद्योग ने बताया कि यह सीएम की महत्वाकांक्षी योजना है। इच्छुक व्यक्तियों के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से सहायता योजना संचालित की है। योजनान्तर्गत उद्योग व सेवा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को 25 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। बताया कि ऐसे इच्छुक युवक व युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है। वह उद्योग व सेवा हेतु 10 जून तक तक आनलाइन आवेदन कर सकते है।

डिफाल्टर न हो आवेदनकर्ता

= सीएम की माहत्वकांक्षी योजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उपायुक्त आवेदनकर्ता किसी भी बैंक का चूककर्ता यानी की डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। और न ही आवेदनकर्ता या उसके परिवार ने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी योजना में लाभ प्राप्त किया हो।

========

इनसे ले सकते अधिक जानकारी

= अधिक जानकारी के लिए कोविड-19 में निर्धारित मानकों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन, उद्यमिता विकास केन्द्र शाहजहांपुर अथवा अनित कुमार सैनी सहायक प्रबन्धक के मोबाइल नंबर 9997289097 पर प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें