उद्योग एवं सेवा से जुड़े अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन शुरू
उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए स्वयं का रोजगार चालू करने के लिए ऋण की सुविधा दी जा रही है, जिसमें हाई स्कूल पास होना...
उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए स्वयं का रोजगार चालू करने के लिए ऋण की सुविधा दी जा रही है, जिसमें हाई स्कूल पास होना अनिवार्य है। उनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो। ऐसे अभ्यर्थी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।
10 जून तक कर सकते आवेदन
= उपायुक्त उद्योग ने बताया कि यह सीएम की महत्वाकांक्षी योजना है। इच्छुक व्यक्तियों के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से सहायता योजना संचालित की है। योजनान्तर्गत उद्योग व सेवा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को 25 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। बताया कि ऐसे इच्छुक युवक व युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है। वह उद्योग व सेवा हेतु 10 जून तक तक आनलाइन आवेदन कर सकते है।
डिफाल्टर न हो आवेदनकर्ता
= सीएम की माहत्वकांक्षी योजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उपायुक्त आवेदनकर्ता किसी भी बैंक का चूककर्ता यानी की डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। और न ही आवेदनकर्ता या उसके परिवार ने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी योजना में लाभ प्राप्त किया हो।
========
इनसे ले सकते अधिक जानकारी
= अधिक जानकारी के लिए कोविड-19 में निर्धारित मानकों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन, उद्यमिता विकास केन्द्र शाहजहांपुर अथवा अनित कुमार सैनी सहायक प्रबन्धक के मोबाइल नंबर 9997289097 पर प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।