एक चुनाव करवाने से धन और समय की होगी बचत : खन्ना
Shahjahnpur News - रविवार को गन्ना शोध परिषद में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि इससे लोगों और सरकार दोनों को लाभ होगा, धन और समय की बचत होगी। कार्यक्रम में...

एक राष्ट्र एक चुनाव की मुहीम को लेकर रविवार को गन्ना शोध परिषद के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव लागू होने से लोगों व सरकार दोनों को बहुत फायदा पहुंचेगा। यह जनता के लिए सुखद होगा। विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ करवाने से धन व समय की बचत होगी। कार्यक्रम की संयोजक अल्पना श्रीवास्तब ने बताया कि प्रधानमंत्री का एक राष्ट्र - एक चुनाव का विचार के विकास के लिए एक वरदान है। इससे चुनाव में बचा हुआ धन आम जनता के विकास कार्यों में खर्च किया जाएंगा। इससे फिजूल खर्ची नहीं होगी, वहीं जनता ज्यादा लाभ उठा सकेगी। तत्पश्चात अन्य उपस्थित पदाधिकारियों व लोगों ने अपनी राय व्यक्त की। इसके बाद सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय वर्मा की अध्यक्षता में एक राष्ट्र - एक चुनाव के समर्थन में लोगों को संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में संसद अरुण सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, डीपीएस राठौर, कुलदीप सिंह दुआ, अजय प्रताप आदि सम्मिलित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।