कैमरों की संख्या बढ़ी, लेकिन बाघिन नहीं हुई कैद
मीरानपुर कटरा के नगला इब्राहिम गांव में बाघिन अब कैमरे का सामना करने से गुरेज कर रही है। कैमरों की संख्या बढ़ाने के बावजूद कई दिन से बाघिन या शावक...
मीरानपुर कटरा के नगला इब्राहिम गांव में बाघिन अब कैमरे का सामना करने से गुरेज कर रही है। कैमरों की संख्या बढ़ाने के बावजूद कई दिन से बाघिन या शावक रिकार्ड नहीं हुए हैं। वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट की टीम को केवल बाघिन के पगचिन्ह मिल रहे हैं। टीम बाघिन को पकड़ने के लिए पिंजरा और जरूरी साज सामान भी जुटा रही है। नगला इब्राहिम और नगला मधा गांव के पास दो शावकों के साथ डेरा जमाए बाघिन को एक महीना से अधिक गुजर चुका है। वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया की टीम निगरानी के लिए एक सप्ताह से मुस्तैद है। सघन निगरानी के लिए टीम ने गांव नगला इब्राहिम के साथ नगला मधा गांव की तरफ भी खेतों में कैमरों की संख्या बढ़ाई है। टीम के मुताबिक,बाघिन की गतिविधियों की समुचित मानीटरिंग के बाद ही पकड़ने की रणनीति बनेगी। टीम को अब तक केवल बाघिन के पगचिन्ह और फोटो मिले हैं। शावक के पगचिन्ह या फोटो मिलने से टीम इंकार कर रही है, हालांकि तमाम ग्रामीणों ने दिन को भी बाघिन के साथ दो शावक देखने का दावा किया है। नगला मधा और नगला इब्राहीम के जंगल में बाघिन कई पशुओं का शिकार कर चुकी है। अब वह शिकार के लिए ठिकाने से तीन चार किमी दूर इलाके तक रात को भ्रमण कर रही है। टीम के सभी कैमरे केवल नगला इब्राहिम और नगला मधा के आसपास फिक्स है़ें, अनुमान है या तो शिकार के पलायन या फिर आसपास आसमान्य गतिविधियों से चौकन्नी होकर बाघिन ने शिकार और पानी के लिए रूट और ठिकाने बदले हैं। टीम को अब पुराने रूट पर नये पगचिन्ह नहीं मिल रहे। इससे टीम की चिंता और काम बढ़ गया है। टीम ने बाघिन को पकड़ने के लिए पिंजरे समेत अन्य जरूरी साज सामान मंगा लिया है, लेकिन अभी बाघिन को पकड़ने से टीम इंकार कर रही है। दूसरी तरफ असुरक्षा और खेती-बाड़ी का काम बंद होने से इलाके के ग्रामीण चिंतित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।