Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsNSS Camp Promotes Women Empowerment in Villages

नारी सशक्तिकरण को लेकर शिविरार्थियों ने किया जागरूक

Shahjahnpur News - तिलहर के राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस शिविर में छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सरन पाल सिंह ने किया। छात्रों ने कानूनी जानकारी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 18 Jan 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on

तिलहर, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस शिविर की दोनों इकाइयों के द्वारा गांवों में कैंप लगाया गया। छात्र एवं छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण को लेकर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया। शनिवार को एनएसएस छात्रा वर्ग के प्रभारी डॉ.अंकिता कनौजिया के नेतृत्व में बिलहरा एवं छात्रवर्ग के प्रभारी नरेश पॉल के नेतृत्व में फिरोजपुर गांव में कैंप लगाया गया। प्राचार्य डॉ.सरन पाल सिंह ने नारी सशक्तिकरण को लेकर कैंप का शुभारंभ किया। दोनों इकाइयों के शिविरार्थियों ने नारी सशक्तिकरण पर रैली निकाल कर तथा ग्रामीण महिलाओं को कानूनी जानकारी दी। प्रवक्ता शशि भूषण ने कहा कि एक सभ्य एवं स्वस्थ समाज तभी हो सकता है, जब समाज में महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर सशक्त कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जाए। इस दौरान प्रीति, आयुषी, निकिता, मीनाक्षी, शिफा, आकाश, अनिल कुमार, मनीष गुप्ता, मोहम्मद सद्दाम, बुशरा खान, दीपक, धर्मेंद्र शर्मा, मानसी गुप्ता, प्रतिभा शर्मा, नैना पांडे, नैंसी बाथम, नाजिम, प्रतिभा शर्मा, रजनीश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें