Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरNorthern Railway Employees Union Holds Black Badge Program to Fight for Old Pension Scheme

काला बैज लगाकर यूपीएस का किया विरोध

नॉर्दर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने मुरादाबाद मंडल में ब्लैक बैज कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यकम में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई और एनपीएस को रद्द करके पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 6 Sep 2024 08:22 PM
share Share

नॉर्दर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं इंडियन इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के तत्वाधान में मुरादाबाद मंडल में ब्लैक बैज कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नॉर्दर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन एनआरईयू के मंडल अध्यक्ष कामरेड विनोद कुमार यादव ने किया तथा संचालन मंडल सचिव कामरेड सुभाष चंद्र यादव ने किया। उन्होंने कर्मचारियों की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नॉर्दर्न रेलवे इंप्लाइज यूनियन हमेशा से कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष करती आ रही है। एनपीएस को रद्द करके पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष में रेलवे के कर्मचारियों की अहम भूमिका रही हैं। बैठक में कामरेड सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि एनपीएस के खिलाफ शुरू हुआ संघर्ष यूपीएस तक पहुंच गया है, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने और देश के रेलवे व सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण को रोकने के लिए अब अंतिम और निर्णायक संघर्ष की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन, नॉर्दर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन और फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे अपने सहयोगी संगठनों के सहयोग से निर्णायक संघर्ष करने को तैयार है। सरकार को कर्मचारी विरोधी नीति को छोड़ना पड़ेगा और आठवें वेतन आयोग का अभिलंब गठन करना होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि रनिंग कर्मचारियों के अलाउंस जो अभी तक सरकार ने बढ़ाई नहीं है, उसको अभिलंब बढ़ाया जाए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से बालामऊ से प्रमोद कुमार, सीतापुर से निर्मल वर्मा, रोजा से संदीप कुमार सिंह, शाहजहांपुर से विकास कुमार, बरेली से राजेश कुमार, रामपुर से परविंदर, मुरादाबाद में जयवीर सिंह, विशंभर नाथ, कुलदीप कुशवाहा, आज्ञा राम वर्मा, विजय कुमार, सिकंदर, विवेकानंद, रणधीर, शैलेंद्र, शहाबुद्दीन, शाकिर, सतीराम, धनेश, रकेश कृष्ण राज सहित कई कर्मचारी उपस्थिति रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें