कोरोना से भयभीत होने की जरूरत नहीं : खन्ना
होली मिलन समारोह में शिरकत करने आए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने आमजन को कोरोना वॉयरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक...
होली मिलन समारोह में शिरकत करने आए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने आमजन को कोरोना वॉयरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया। उन्होंने टिप्स दिए और लोगों को जागरूक भी किया।गांधी भवन के सभागार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना वॉयरस के प्रति सतर्कता बरतकर बचाव करना है। कोरोना से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश के लिए खुशी की बात है कि जिन लोगों को कोरोना वॉयरस की पुष्टि हुई थी। उसमें से कुछ लोगों को बाद की जांच में निगेटिव पाया गया।खन्ना ने कहा कि हम सभी को सामूहिक रूप से बचाव के बारे में जरूर सोचना चाहिए। उसके बारे में सतर्कता रहना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।