Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsNighohi Super Giants Win Semi-Final Against Sunrisers Nighohi in Premier League-9

सुपरजैन्टस ने सनराइजर्स टीम को हराया

Shahjahnpur News - निगोही सुपरजैन्टस ने प्रीमियर लींग-9 के दूसरे सेमीफाइनल में सनराइजर्स निगोही को हराकर फाइनल में जगह बनाई। 26 फरवरी को फाइनल मैच निगोही सुपरजैन्टस और निगोही इंडियंस के बीच खेला जाएगा। सुपरजैन्टस ने 208...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
सुपरजैन्टस ने सनराइजर्स टीम को हराया

निगोही, संवाददाता। प्रीमियर लींग-9 के दूसरे सेमीफाइनल में निगोही सुपरजैन्टस ने सनराइजर्स निगोही को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब 26 फरवरी को निगोही सुपरजैन्टस और निगोही इंडियंस के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। निगोही के चौहान राइस मिल में प्रीमियर लींग-9 टूर्नामेन्ट का आयोजन हो रहा है। बुधवार को पहले सेमीफाइनल के बाद आज दूसरा सेमीफाइनल निगोही सुपरजैन्टस और सनराइजर्स निगोही के बीच खेला गया। सुपरजैन्टस के खिलाड़ियों ने बीस ओवर के निर्धारित मैच में 208 रन बनाए। सुपरजैन्टस की ओर से मकशूद ने 90 रन की पारी खेली। जबाब में उतरी सनराइजर्स की टीम 196 रन ही बना सकी। सनराइजर्स की ओर से आमिर ने सबसे ज्यादा 54 रन वनाए। मैन आफ द मैच मकसूद को चुना गया। इस अवसर पर राजेश सिंह, आमीर खां, मोअज्जम खां, अप्पन, सोवरन सिंह, मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें