Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsNewborn Baby Found Dead in Drain Near Gaushala Police Investigation Underway
कांट कोतवाली के पास नाली में नवजात का शव बरामद
Shahjahnpur News - कांट कोतवाली के पास गौशाला के पास नाली में एक नवजात शिशु का शव मिला। पुलिस को सूचना मिली कि किसी अज्ञात ने नवजात को नाली में फेंक दिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कोतवाल ने कहा कि बच्चे को जन्म...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 20 Dec 2024 12:45 AM
कांट कोतवाली के करीब स्थित गौशाला के पास नाली में एक नवजात शिशु शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली के पास स्थित गौशाला के करीब नाली में एक नवजात की लाश पड़ी है। कोतवाल अश्वनी कुमार मौके पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर भीड़ लग गयी। कोतवाल ने बताया कि किसी अज्ञात द्वारा नवजात की लाश नाली में फेंकी गई है। नाल भी नहीं काटी गई, जिससे अनुमान लगाया जा रहा कि पैदा होने के तुरन्त बाद लोकलाज के भय से बच्चे को फेंक दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।