Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsNew Year Blanket Distribution for Needy in Miranpur Katra

निराश्रित जरुरतमंदों को कंबल बांटे

Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में नववर्ष पर आरएम कोल्ड स्टोर में जरुरतमंदों को कंबल बांटे गए। एसडीएम जीत सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कई प्रमुख लोग मौजूद थे। कंबल वितरण के बाद सभी को चाय भी दी गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 2 Jan 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on

मीरानपुर कटरा। आरएम कोल्ड स्टोर में नववर्ष पर जरूरतमंद और निराश्रितों को कंबल बांटे गये। एसडीएम जीत सिंह ने वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कर आयोजकों को साधुवाद दिया। खुदागंज रोड स्थित आर एम कोल्ड स्टोर परिसर में हर साल की तरह नववर्ष पर निराश्रित जरुरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम जीत सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल, आरएम कोल्ड स्टोर के स्वामी महेश चंद्र मल्होत्रा के हाथों जरुरतमंदों को कंबल बांटे गए। सैकड़ों महिला पुरुष जरुरतमंदों को कंबल वितरण के बाद चाय पिलाई गई। भाजपा नेता सत्यपाल एडवोकेट, उद्यमी मोहित गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, विशाल मल्होत्रा,दीपक मल्होत्रा, अखिलेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें