Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsNepal 39 s teenager found wandering at railway station

रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए मिला नेपाल का किशोर

Shahjahnpur News - डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही ट्रेन से किशोर रोजा स्टेशन पर उतर गया। जीआरपी ने उससे पूछताछ की पहले तो वह पुलिस को इधर-उधर टरकाता रहा। फिर उसने नेपाल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 31 March 2021 03:12 AM
share Share
Follow Us on

रोजा। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही ट्रेन से किशोर रोजा स्टेशन पर उतर गया। जीआरपी ने उससे पूछताछ की पहले तो वह पुलिस को इधर-उधर टरकाता रहा। फिर उसने नेपाल से आने की बात कुबूल कर ली। वह घर से भाग कर आया है। जीआरपी ने उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया।

नेपाल के जिला सुरखेत के माला रानी गौरी बाजार निवासी पूर्ण बहादुर पुत्र दिल बहादुर को रोजा जीआरपी के सिपाहियों ने स्टेशन पर टहलते हुए देखा। उससे पूछताछ की तो सही बात नही बता रहा था। पुलिस उसे चौकी पर ले जाकर खाना खिलाया। उसके बाद लड़के ने अपना नाम और पता बताया।

लड़के द्वारा बताए गए फोन नंबर पर सम्पर्क किया तो उसके पिता ने बताया कि वह घर से भाग गया। वह कई बार ऐसी हरकत चुका है। उसके पिता को लड़के के यहां होने की सूचना दे दी गयी। पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम की सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। टीम ने बताया कि बच्चे को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उसकी काउंसलिंग कराई जाएगी। तब तय होगा कि बच्चे को परिवार के पास भेजेंगे या बाल सुधार गृह में रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें