तिलहर रेलवे स्टेशन पर नरमू की हुई बैठक
Shahjahnpur News - तिलहर रेलवे स्टेशन पर नरमू की बैठक में ट्रैक मेंटेनर स्टाफ ने सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी का स्वागत किया। नरेंद्र त्यागी ने कहा कि वे अपने साथियों के प्रेम और सम्मान के ऋणी हैं और जीवनभर...
तिलहर रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुई नरमू की बैठक में ट्रैक मेंटेनर स्टाफ ने सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी का स्वागत किया। संयोजक यूसुफ शाह अंकित शर्मा ने बताया कि नरमू की ऐतिहासिक जीत में हमारे नेता नरेंद्र त्यागी ने बहुत सराहनीय कार्य किया है। नरेंद्र त्यागी ने कहा कि मैं अपने साथियों के अतुलनीय प्रेम सम्मान का ऋणी हो गया हूं। जीवन पर्यंत आप लोगों के साथ जुड़कर सेवा करूंगा ट्रैक मेंटेनर साथियों ने नरमू का भरपूर साथ दिया है। सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी के साथ सम्मान पाने वालों में मुख्य रूप से मंडलउपध्यक्ष पंकज सकसेना, शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा, शाखा सचिव शिव कुमार सक्सेना, सह सचिव केशरीलाल, जितेंद्र कुमार और धर्मनाथ कुमार व मेठ शिवकुमार रवि मीना, बसंत कुमार, सुनील कुमार, नरवीर, यूसुफ शाह, कौशल कुमार व जितेंद्र कुमार रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।