13 साल पहले घर छोड़कर गए युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश
Shahjahnpur News - एक युवक की लाश आम के पेड़ से लटकी हुई मिली, जो 13 साल पहले घर छोड़कर गया था। उसकी पहचान आधार कार्ड से हुई, जिसमें उसका नाम विजपाल था। उसके भाई मुकेश ने बताया कि विजपाल कभी वापस नहीं आया और माता-पिता...
बंडा, संवाददाता। 13 साल पूर्व घर छोड़कर गए युवक की लाश आम के पेड़ से लटकी हुई मिली। युवक की जेब से निकले आधार कार्ड के आधार पर युवक के शव की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अपनी जांच पड़ताल शुरू की। क्षेत्र के गांव शिवपुरी खांजी निवासी मुकेश ने बताया कि 33 वर्षीय उसका बड़ा भाई विजपाल 13 साल पूर्व घर छोड़कर बाहर कहीं मजदूरी करने चला गया था, जो दोबारा वापस लौटकर नहीं आया। माता-पिता की मौत पर भी नहीं आया। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे गांव के ही रतिराम ने छोटेलाल के खेत में एक युवक का शव मफलर के सहारे आम के पेड़ से लटकता हुआ देखा। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस की तलाश में युवक की पैंट की जेब से आधार कार्ड निकाला। जिसमें युवक का नाम विजपाल और पिता का नाम रामचरन निवासी शिवपुरी थाना बंडा लिखा था। इसके बाद पुलिस ने गांव के लोगों से शव की शिनाख्त कराई। मुकेश ने बताया कि उसका बड़ा भाई कभी भी दोबारा घर लौटकर नहीं आया और न ही उससे किसी भी प्रकार का कोई संपर्क रहा। गांव के लोग भी दंग रह गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।