Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMysterious Death of 35-Year-Old Man in Kalana Family Alleges Murder

युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप

Shahjahnpur News - कलान थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय सत्यराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव सैदापुर गांव के पास मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। बताया गया कि सत्यराम को फोन करके बुलाया गया था और उसकी मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप

कलान थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव सैदापुर गांव के पास मिर्जानपुर कटिया के रोड किनारे पड़ा मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सत्यराम पुत्र राधे श्याम के रूप में हुई है, जो खेती और मजदूरी कर अपनी पत्नी और तीन बच्चों का पालन-पोषण करता था। परिजनों का आरोप है कि, सत्यराम को रात में फोन करके बुलाया गया था और उसके बाद उसका शव मिला है, जिससे उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के चचेरे भाई ने शव के पास भीड़ देखी और पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि शनिवार की शाम सत्यराम को एक युवकों ने फोन करके बुलाया था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे। उनके शव पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे परिजनों ने फोन करने वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना एक दुर्घटना का परिणाम हो सकती है, जिसमें दो बाइकों के आपस में टकराने से सत्यराम की मौत हुई है। हादसे में घायल अन्य लोगों को बदायूं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें