Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMurder of the girl murdered cousin found dead

मुंह कूचकर बच्ची की हत्या, चचेरी बहन मरणासन्न मिली

Shahjahnpur News - कांट ब्लाक के भानपुर गांव में सोमवार शाम को बड़ी वारदात हो गई। शाम को नहाते वक्त दो चचेरी बहनें लापता हो गईं। उसमें एक की हत्या कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 23 Feb 2021 03:31 AM
share Share
Follow Us on

कांट ब्लाक के भानपुर गांव में सोमवार शाम को बड़ी वारदात हो गई। शाम को नहाते वक्त दो चचेरी बहनें लापता हो गईं। उसमें एक की हत्या कर दी गई, दूसरी की भी हत्या की कोशिश की गई। जिंदा मिली बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है। बच्चियों से दुष्कर्म की संभावना जताई जा रही है।

बताया जाता है कि भानपुर गांव में पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल के पास में ही बंजारा बिरादरी के कुछ परिवार रहते हैं। इन परिवारों की सगी चचेरी बहनें स्कूल बंद होने के बाद कैंपस में लगे हैंडपंप पर स्नान करने गई थीं। कुछ देर के बाद उन्हें गांव के उत्तर बाग की ओर जाता देखा गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे परिवार के लोगों ने उन्हें घर पर न देख तलाशना शुरू किया। परिवार वालों ने पुलिस को भी सूचना दे दी। इस बीच शाम करीब साढ़े सात और आठ बजे के बीच में परिवार के लोगों को एक पांच साल की बच्ची खिदरपुर के क्षेत्र में सरसों के खेत में मिली, उसकी मौत हो चुकी थी। उसके मुंह को कूचा गया था। उसकी चचेरी बहन नहीं मिली तो उसे तलाशना जारी रखा गया।

इधर, जानकारी मिलते ही एसपी एस आनंद कई थानों की फोर्स के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया तो करीब ढाई सौ मीटर आगे गन्ने के एक खेत में दूसरी बच्ची भी मिल गई। इस बच्ची की सांसें चल रही थी। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल आई है। इस वारदात में जो लड़की मरी हुई मिली है, उसकी उम्र करीब पांच साल है और जो लड़की जिंदा मिली है, उसकी उम्र करीब छह साल बताई जा रही है। माना जा रहा है कि कोई जानने वाला व्यक्ति इन बच्चियों को बहला कर बुला कर ले गया। जब गलत हरकत करने की कोशिश की तो बच्चियों ने विरोध किया तो उनकी हत्या करने के इरादे से पंच मारे गए। जिसमें एक की मौत हो गई, हत्यारा दूसरी को भी मरा हुआ समझ कर भाग गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें