Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMurder Mystery in Mirzapur Youth Found Dead Investigation Ongoing

जितिन हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली

Shahjahnpur News - मिर्जापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को युवक जितिन यादव की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव ईंट भट्टे के निकट एक बंद बोरी में मिला। शनिवार को उसका अंतिम संस्कार गंगा तट पर किया गया। अभी तक पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
जितिन हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली

मिर्जापुर। मिर्जापुर थाना क्षेत्र मे शुक्रवार को युवक की हत्या मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। शनिवार को युवक का अन्तिम संस्कार ढाई घाट गंगा तट पर कर दिया गया। शनिवार देर शाम तक मामले मे रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। मिर्जापुर ढाई गांव मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद ईंट भट्टे के निकट निर्माणाधीन मन्दिर के पास बन्द बोरी मे युवक का शव मिला था। युवक की पहचान पृथ्वीपुर गांव निवासी जितिन यादव के रूप मे हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को जितिन का अन्तिम संस्कार ढाई घाट गंगा तट पर कर दिया गया। फिलहाल परिजनों द्वारा इस मामले मे अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। जिसके चलते अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस मामले के जल्द खुलासे को लेकर लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग तथा युवक का मोबाइल बरामद नहीं हो सका है। जिसके चलते पुलिस हत्यारों तक पहुंच सकती। परिजनों द्वारा बताया गया कि रविवार रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें