Murder Allegations in Shahjahanpur Married Woman Found Hanging Husband Missing विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला, हत्या का आरोप, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMurder Allegations in Shahjahanpur Married Woman Found Hanging Husband Missing

विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला, हत्या का आरोप

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में 26 वर्षीय नाजरीन का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मायके वालों ने पति और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। नाजरीन ने फोन पर अपनी मां को बताया था कि उसे मार दिया जाएगा। पति घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 16 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला, हत्या का आरोप

शाहजहांपुर, संवाददाता। एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर पीट पीट कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद मृतका का पति फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव पसगवां में 26 वर्षीय नाजरीन का फांसी के फंदे शव लटका मिला। नाजरीन के मामा के बताया कि मृतका के पिता सहेजाद हरदोई जिले के थाना शाहबाद के मोहल्ला खलील के निवासी हैं। उन्होंने करीब दो साल पहले अपनी बेटी नाजरीन की शादी अनस उर्फ तौफीक से की थी, जो थाना सेहरामऊ दक्षिणी के गांव पसगवां का रहने वाला है। नाजरीन की छह महीने की एक बच्ची भी है। सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे नाजरीन ने अपनी मां कैसर को फोन कर रोते हुए कह अम्मी जल्दी आ जाओ यह लोग मुझे मार डालेंगे। यह सुनते ही उसके माता पिता घबरा गए और तुरंत ससुराल के लिए रवाना हो गए।

सोमवार शाम करीब 7 बजे जब वह नाजरीन के घर पहुंचे, तो नाजरीन के गले में फंदा पड़ा हुआ था और जमीन पर पड़ी थी। आनन फानन में गांव के प्रधान की गाड़ी से नाजरीन को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने शाम करीब 8 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। इलाज की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही नाजरीन का पति अनस अस्पताल से चुपचाप कहीं चला गया। मृतका के परिजनों ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया है कि नाजरीन की पीट पीट कर हत्या की गई है और बाद में सुसाइड का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।