नगर निगम ने गर्रा नदी किनारे चबूतरा निर्माण शुरू किया
Shahjahnpur News - छठ पूजा से पहले गर्रा नदी किनारे पूजा करने के लिए चबूतरा निर्माण का कार्य शुरू करा दिया...
छठ पूजा से पहले गर्रा नदी किनारे पूजा करने के लिए चबूतरा निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया। पूर्वांचल महासभा ने चबूतरा निर्माण के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को पत्र देकर धन का आवंटन कराया था। एक साल के बाद काम शुरू हो गया है। पूर्वांचल महासभा के महामंत्री विपुल प्रसाद ने बताया कि महासभा ने सुरेश खन्ना को पत्र देकर छठ पूजा व धार्मिक स्थल के लिए चबूतरा और सीढ़ी का निर्माण व सौंदर्यीकरण की मांग की थी। नगर विकास मंत्री रहते हुए खन्ना ने धन का आवंटन कर दिया था। एक वर्ष तक काम न होने पर नगर आयुक्त संतोष शर्मा को पत्र दिया। 20 नवम्बर को होने वाली छठ पूजा को देखते हुए काम शुरू कराने की मांग की थी। जिसके क्रम में बुधवार को कार्यदायी संस्था ने चबूतरा निर्माण का काम शुरू करा दिया। ठेकेदार ने एरिए की नाप कराकर जेसीबी से खुदाई कराई है। दावा है कि पूजा से पहले ही सारा काम पूर्ण कर यिा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।