एमआरएफ सेंटर का लोकार्पण, शहर के कूड़े का होगा निस्तारण
नगर निगम के प्रोजेक्ट मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी (एमआरएफ)सेंटर का बुधवार को लोकार्पण हो गया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर व शिलापट का...
नगर निगम के प्रोजेक्ट मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी (एमआरएफ)सेंटर का बुधवार को लोकार्पण हो गया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर शुभारंभ किया। उन्होंने कूड़े के निस्तारण के बारे में विस्तार से जानकारी ली, साथ ही साफ-सफाई रखने पर विशेष जोर दिय।
ककरा स्थित एमआरएफ सेंटर का कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने लोकार्पण करते हुए कहा कि सेन्टर के माध्यम से नगर में होने वाले कचरे का सही निस्तारण हो सकेगा। उन्होंने नगरवासियो से अपील की है कि कचरे को इधर-उधर न फेंके। कचरे को कूड़ेदान में ही डाले। सिटीजन अपने घर में दो कूडे़दान रखकर सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रखे। कचरे के वाहन में ही डाले। सभी के जागरूक होने व सहयोग करने से ही नगर साफ एवं स्वच्छ बन सकेगा।
खन्ना ने स्वच्छ सर्वेक्षण में निगम को पहला स्थान दिलाने में अधिक वोट देने व सिटीजन फीडबैक के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही उत्तर देने की अपल की। डीएम इन्द्र व्रिकम सिंह ने कचरे के ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि सेंटर में कचरे को लाकर सूखे व गीले कचरे को अलग किया जाएगा। उसके बाद सूखे कचरे पॉलीथिन व ठोस कचरे की छटनी कर उसको रिसाइकिलिंग के लिये भेज दिया जाएगा। इसके बाद हरे एवं गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी। सूखे कचरे को मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी मेें अलग-अलग करके उपयोगी बनाया जाएगा। बताया गया कि सूखे कचरे से आय का साधन भी बढे़गा। नगर आयुक्त ने घर पर ही होम कम्पोस्ंिटग की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। जिससे घरों पर ही होम कम्पोस्ंिटग के माध्यम से कचरे का सही निपटारा हो सके। इस मौके पर कचरा बीनने वाले परिवारों के बच्चों ने नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। सेन्टर के संचालन में अहम भूमिका निभाने वाली साक्षी सिरारी ने कचरे की निस्तारण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर सुरेंद्र नाथ वाल्मीकि, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, उप नगर आयुक्त आशुतोष दुबे, सहायक नगर आयुक्त रश्मि भारती, अंगद गुप्ता, महाप्रबंधक जल वीएन द्विवेदी, मुख्य अभियन्ता सिविल दिनेश चन्द्र सचान, ओपी गौतम आदि मौजूद रहे। संचालन इंदु अजनबी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।