Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMP Mithilesh Kumar Requests Railway Minister for Train Stops at Shahjahanpur

डिब्रूगढ़ राजधानी व देहरादून लखनऊ वंदेभारत ट्रेन के ठहराव को रेलमंत्री से मांग

Shahjahnpur News - सांसद मिथिलेश कुमार ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी और देहरादून लखनऊ वंदेभारत ट्रेन के शाहजहांपुर स्टेशन पर ठहराव के लिए अनुरोध किया। शाहजहांपुर एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 31 Aug 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on

सांसद मिथिलेश कुमार ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंटकर नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी तथा देहरादून लखनऊ वंदेभारत ट्रेन के ठहराव के संबंध में एक पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से सांसद ने रेलमंत्री को बताया कि गृह जनपद शाहजहांपुर प्रमुख औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र है। जिस कारण बाहरी व्यापारियों एवं शाहजहांपुर के व्यापारियों आना-जाना लगा रहता है। हमारे क्षेत्रीय प्रवास के दौरान शाहजहांपुर के जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने मिलकर आग्रह किया है। कि नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी (गाड़ी संख्या, 20503 - 20504) तथा देहरादून लखनऊ वंदे भारत (गाड़ी संख्या, 22545-22546) को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाए। सांसद ने रेल मंत्री से मांग की है। कि जनहित में नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी तथा देहरादून लखनऊ वंदे भारत को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें