सांसद ने राज्यसभा में सहारा इंडिया में जमा पूंजी वापस दिलाने की मांग रखी
Shahjahnpur News - सांसद मिथिलेश कुमार ने सदन में जमा कराए गए देश के गरीब, मजदूर तथा मध्यम वर्गीय परिवारों को उनकी जमा पूंजी वापस दिलाने की मांग की।
पुवायां। सांसद मिथिलेश कुमार ने सदन के विशेष उल्लेख के तहत सहारा इंडिया में जमा कराए गए देश के गरीब, मजदूर तथा मध्यम वर्गीय परिवारों को उनकी जमा पूंजी वापस दिलाने की मांग को सदन में रखा। सांसद ने विशेष उल्लेख में बोलते हुए कहा कि सहारा इंडिया में जमा कराए गए देश के गरीब, मजदूर तथा मध्यम वर्गीय परिवारों को उनकी जमा पूंजी वापस दिलाने के संबंध में मांग करता हूं। वर्षों पहले सहारा इंडिया में पूरे देश के गरीबों तथा मध्यम वर्गीय लोगों ने किसी ने बेटी की शादी, बच्चों की पढ़ाई तथा अपने बुढ़ापे के भविष्य के लिए अपनी मेहनत की कमाई का पैसा निवेश किया था। जिसमें सबसे ज्यादा निवेशक उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य से हैं।मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक निवेशकों को उनका पैसा वापस नहीं मिल पाया है। जबकि सहारा इंडिया में जमा कराए गए निवेशकों के पैसों का 24000 करोड रुपए सेबी के पास जमा है। कुछ दिन पहले सरकार की पहल की वजह से लोगों में अपनी जमा पूंजी पाने की आस जगी थी। जिसमें कुछ लोगों को लगभग 10 हजार रुपया भी मिल गया था। उसके बाद चर्चा बंद हो गई। जाने कितने निवेशकों द्वारा ज्यादा समय हो जाने तथा सहारा इंडिया के एजेंटो की लापरवाही से अपने निवेश किए गए पैसे के पेपर भी गवां चुके हैं। सांसद ने राज्यसभा में जनहित में सहारा इंडिया में जमा कराए गए देश के गरीब, मजदूर तथा मध्यम वर्गीय परिवारों को उनकी जमा पूंजी वापस दिलाने की मांग की है। जिससे गरीब परिवारों को राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।