सांसद ने जनसम्पर्क कर ग्रामवासियों की समस्याएं जानी
सांसद अरुण सागर ने नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क किया और ग्रामवासियों से उनकी समस्याएं सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की भलाई के लिए सरकार की योजनाएं धरातल...
सांसद अरुण सागर ने नगर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड भावलखेड़ा के ग्राम दौलतपुर, मधवामई, सिमरिया, रेभा, टिकरी, निवाड़ी आदि विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क कर ग्रामवासियों से भेंट की। सभी की जनसमस्याओं को भी सुना। भाजपा सांसद अरुण सागर ने बताया कि जनता ने दूसरी बार जीत दिलाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास कर रहे हैं। जीत के बाद लगातार जनता के बीच जाकर उनसे रूबरू हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता को बेवजह परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर उनकी शिकायतों को प्राथमिकता पर लेकर निस्तारण कराया जाए। साथ ही गांव गांव तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंच चुकी हैं। जनता के बीच जाने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि सरकार की योजनाएं धरातल पर हैं। कुछ समस्याएं भी सामने आई हैं। जिसका निस्तारण करने के निर्देश दे दिए गए हैं। सांसद ने कहा कि जनता और हमारे कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।