Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMotorcyclist Seriously Injured in Truck Accident in Miranpur Katra
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में एक बाइक सवार रामनाथ ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वह कटरा से अपने गांव लौट रहा था जब उसकी बाइक सिउरा मोड़ पर मुड़ी और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। घायल को...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 23 Nov 2024 05:38 PM
मीरानपुर कटरा। ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे बरेली भेजा गया है। सिउरा गांव निवासी रामनाथ 50 पुत्र रामभजन बाइक पर कटरा से गांव वापस जा रहा था। सिउरा मोड़ पर उसकी बाइक मुड़ी। इसी दौरान हाईवे पर पीछे से आए ट्रक की चपेट में बाइक आ गयी। बाइक पहिए के नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार रामनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख राहगीर और दुकानदार दौड़ पड़े। लोगों की भीड़ लग गई। तत्काल घायल को इलाज के लिए बरेली भेज दिया गया। ट्रक को कब्जे में लिया। चालक को को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।