बाइक से घर जा रहीं मां-बेटी को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र में मलिका मंदिर के पास मंगलवार दोपहर हादसा हो गया। धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक पर सवार महिला व उसकी एक साल की बेटी की मौके पर मौत हो गई। जबकि...
शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र में मलिका मंदिर के पास मंगलवार दोपहर हादसा हो गया। धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक पर सवार महिला व उसकी एक साल की बेटी की मौके पर मौत हो गई। जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को मेडिकल कालेज भेजा। लखीमपुर खीरी जिले के थाना तिकुनिया के तकिया गांव निवासी अजयपाल खेतीबाड़ी करता हैं। अजयपाल की पत्नी ललिता देवी की उम्र तकरीबन 25 साल व बेटी आरोही की उम्र तकरीबन एक साल थी।
आठ दिन पहले ललिता देवी के बाबा की मौत हो गई थी। वह पति अजयपाल व अपनी बेटी आरोही के साथ अपनी ससुराल शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के गांव मूड़ा आई थी। मंगलवार दोपहर अजयपाल अपनी पत्नी ललिता देवी व बेटी आरोही के साथ बाइक से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही वह खुटार थाना क्षेत्र में मलिका मंदिर के पास पहुंचे। तभी उनकी बाइक व धान की बोरियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल ललिता देवी व उनकी बेटी आरोही की मौके पर ही मौत हो गई। अजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। चालक टै्रक्टर-ट्राली को छोड़ भाग निकला। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजन ललिता देवी व उसकी मासूम बेटी के शव को देख बिलख पड़े।
नहीं थम रहे थे आंख से आंसू
ललिता व उसकी मासूम बेटी की मौत से उसके परिवार के लोग ही नहीं, बल्कि भीड़ में मौजूद महिलाएं भी रो रही थीं। हर किसी की आंख से आंसू बह रहे थे। वहीं, परिवार के कुछ लोग रोते-रोते बेहोश हो गए। ग्रामीण महिलाओं ने लोगों को संभाला और दिलाशा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।