जनसेवा एक्सप्रेस में बिहार की युवती से छेड़छाड़, तीन गिरफ्तार
अमृतसर से सहरसा जाने वाली 15210 जनसेवा एक्सप्रेस के जनरल कोच में बिहार की युवती के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। टीटीई के जरिए कंट्रोल तक मैसेज पहुंचने के बाद हड़कंप मच...
अमृतसर से सहरसा जाने वाली 15210 जनसेवा एक्सप्रेस के जनरल कोच में बिहार की युवती के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। टीटीई के जरिए कंट्रोल तक मैसेज पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया।
आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।बिहार की रहने वाली युवती अपने माता-पिता के साथ पंजाब से बिहार के मधुबनी जाने के लिए ट्रेन के जनरल कोच में सवार हुई थी। आधी रात के बाद सुबह करीब दो बजे रोजा से ट्रेन पास होने के बाद तीनों युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पिता ने विरोध किया तो उसे डरा-धमका दिया।
इस बीच युवती के पिता ने टीटीई को जानकारी दी। जिसके बाद कंट्रोल के पास मैसेज पहुंचा। छेड़छाड़ की सूचना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आरपीएफ और जीआरपी की टीमें तुरन्त मौके पर पहुंच गईं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कंपनी कमांडर वीके सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोप में कुशीनगर के धीरज और पन्ना व महाराजगंज के हरेंद्र को हिरासत में लिया गया है। ये तीनों पंजाब से वापस लौट रहे थे। आरोपियों के खिलाफ सीतापुर जीआरपी में मुकदमा दर्ज किया गया।
कंट्रोल के पास पहुंचा ट्रेन में दुराचार का मैसेज
कंट्रोल के पास जनसेवा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में युवती के साथ दुराचार का मैसेज पहुंचा था। चलती ट्रेन में दुराचार की सूचना पर मुरादाबाद तक हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तुरन्त शाहजहांपुर, रोजा और सीतापुर के अफसरों को लाइन पर लिया। आरपीएफ और जीआरपी रेलवे ट्रैक पर पहुंची। लेकिन, वहां जब पड़ताल की तो छेड़छाड़ का मामला सामने आया। इसके बाद सीतापुर जीआरपी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पानी को लेकर हुआ था विवाद
बताया जाता है कि तीनों युवकों का युवती के पिता से पानी को लेकर विवाद हुआ था। युवकों ने पानी मांगा था। जिसे उसने देने से इंकार कर दिया। इस बात पर तकरार शुरू हो गई। इसके बाद आरोपियों ने लड़की से छेड़छाड़ शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।