विधायक ने कैंप लगवा कर जांच कराई, दवा दिलाई
Shahjahnpur News - कोरोना महामारी से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा ने अपने हाथ आगे बढ़ा दिये...
कोरोना महामारी से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा ने अपने हाथ आगे बढ़ा दिये हैं। उन्होंने दियोरिया गांव में मेडिकल कैम्प लगवाकर बीमार लोगों की जांच कराने के बाद दवा वितरित कराई।
इस समय प्रदेश में कोरोना महामारी फैली हुई है। लोग पीड़ितों की हर तरह से मदद कर रहे हैं। शनिवार को तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा ने निगोही के दियोरिया गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगवाया। इस कैम्प के माध्यम से दियोरिया महोलिया, जेवा मुकुन्दपुर आदि आसपास के गांव के दो सौ लोगों की जांच करवाकर दवा वितरित कराई। कैम्प में सौ बीमार लोगो की कोविड जांच भी कराई गई। विधायक रोशनलाल वर्मा ने कहा कि निगोही इलाके के जो गांव बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। उन गांवों में जांच करवाकर निशुल्क दवा वितरित कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।