मुड़िया कुर्मियात के प्राचीन मंदिर का सांसद ने किया निरीक्षण
Shahjahnpur News - राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने मुड़िया कुर्मीयात गांव के श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की और देशवासियों की संपन्नता की कामना की। उन्होंने उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत एक...

पुवायां। मुड़िया कुर्मीयात गांव के श्री राधा कृष्ण मंदिर में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने पूजा-अर्चना कर देशवासियों की संपन्नता और खुशहाली की कामना की। मिथिलेश कुमार कठेरिया के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक करोड़ रूपये से स्वीकृत मन्दिर के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण भी किया औऱ कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान साथ मे मंदिर के पुजारी दिलीप वर्मा, मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, शैलेश वैश्य, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश अवस्थी, निवर्तमान मंडल महामंत्री अनिल दिक्षीत, ज्ञानेश्वर वर्मा, महेश वर्मा, पवन वर्मा, उमेश वर्मा, सर्वेश शर्मा, जयप्रकाश पांडे, यज्ञदेव वाजपेई, प्रमोद शर्मा, पूरन मिश्रा, अभिनव सिंह, मनोज वर्मा सहित गांव के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।