दो माह से लापता किशोर की लाश आम के पेड़ से लटकी मिली
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में दो महीने से लापता किशोर अमरजीत का शव आम के पेड़ से लटका मिला। 31 जनवरी को घर से गायब हुआ था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शव का पोस्टमार्टम होगा, पुलिस का कहना है कि संभवतः...

मीरानपुर कटरा, संवाददाता। दो महीने से लापता किशोर का शव आम के पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव फीलनगर के राजेंद्र मौर्या का 16 वर्षीय बेटा अमरजीत 31 जनवरी को घर से गया, फिर नहीं लौटा। तलाश के बावजूद उसका सुराग नहीं लगा। तीन सप्ताह बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार देर शाम नहर किनारे आम के पेड़ पर फंदे से लटके शव को किसी ने देखा तो गांव में चर्चा फैली। शव काफी पुराना था।परिजन रोते बिलखते पहुंचे और शव की शिनाख्त की। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। अनुमान है कि किशोर ने पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों का कहना है कि 31 जनवरी को अमरजीत को दोस्त घर से बुलाकर ले गये थे। पुलिस के मुताबिक पीएम के लिए शव भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।