Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMissing ITI Student Case Two Youths from Katra Under Investigation

आईटीआई की छात्रा लापता, दो आटो रिक्शा चालकों पर केस दर्ज

Shahjahnpur News - कटरा क्षेत्र में लापता आईटीआई की छात्रा के मामले में दो युवकों, अंकित और आनंद, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्रा 29 जनवरी को कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह नहीं पहुंची। पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 4 Feb 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
आईटीआई की छात्रा लापता, दो आटो रिक्शा चालकों पर केस दर्ज

लापता आईटीआई की छात्रा के मामले में कटरा क्षेत्र के दो युवकों के खिलाफ थाना आरसी मिशन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। थाने में दी तहरीर में व्यक्ति ने बताया कि उनकी पुत्री एक आईटीआई कॉलेज की छात्रा है। 29 जनवरी की सुबह 11 बजे वह थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में कालेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन कॉलेज नहीं पहुंची। उक्त छात्रा से अंकित निवासी ग्राम परसरामपुर तथा आनंद निवासी गांव गोटिया मधुबनी थाना मीरानपुर कटरा वार्ता करते थे। उक्त दोनों ऑटो रिक्शा चलाते हैं। शक है कि उक्त दोनों ने ही छात्रा का बहला फुसलाकर ले गए है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में आनंद तथा अंकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें