Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMissing Child Reunited with Parents in Miranpur Katra

लावारिस मिली बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया

Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में एक मासूम बच्ची अपने माता-पिता से बिछड़ गई थी। पुलिस की सक्रियता से कुछ घंटों में ही बच्ची के माता-पिता मिल गए। बच्ची को रोते हुए रामलीला मैदान में देखा गया था। पुलिस ने चाइल्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 3 Feb 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
लावारिस मिली बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया

मीरानपुर कटरा। रिश्तेदारी में आई मासूम बच्ची माता पिता से बिछड़ गयी। पुलिस की सक्रियता से चंद घंटों में ही बच्ची के माता पिता मिल गये। बदायूं जनपद थाना कोतवाली के सैयदगंज निवासी मदन लाल पत्नी सुनीता और चार साल की बेटी प्रांशी के साथ बीते दिन विवाह में शामिल होने कटरा रिश्तेदारी में आए थे। रविवार सुबह मासूम बेटी बच्चों के साथ घूमने निकली और रास्ता भटक गई। रामनगर कालोनी के बाशिंदों ने रामलीला मैदान में रोती बिलखती भटकती बच्ची को देखा तो पुलिस को सूचना दी। बच्ची माता-पिता का नाम नहीं बता पा रही थी। परिवार का कोई सुराग न लगने पर पुलिस ने जनपद मुख्यालय की चाईल्ड हेल्प लाइन को सूचना दी। पुलिस मासूम के परिवार की तलाश करती रही। सोशल मीडिया पर भी बच्ची का फोटो और जानकारी शेयर की गयी। दोपहर बाद मासूम के माता-पिता पुलिस के संपर्क में आए। बेटी की गुमशुदगी से हैरान परेशान माता पिता और रिश्तेदार भी बच्ची को तलाश कर रहे थे। पुलिस ने बच्ची को माता पिता के सुपुर्द कर दिया। बेटी से मिलकर माता पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दंपति ने मदद के लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें