Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMissing Accountant Returns Home After Being Found in Chitrakoot

चित्रकूट गए थे सड़क बनाने वाली कंपनी के अकाउंटेंट, घर लौटे

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में एक सड़क निर्माण कंपनी के लापता अकाउंटेंट पन्ना लाल धवन चित्रकूट के कर्वी थाना क्षेत्र में मिले और शुक्रवार को घर लौट आए। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह परेशान थे, इसलिए घर से चले गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 17 Jan 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर, संवाददाता। सड़क बनाने वाली कंपनी के लापता अकाउंटेंट चित्रकूट के कर्वी थाना क्षेत्र में मिले। वह शुक्रवार को खुद ही अपने घर लौट आए हैं। अभी तक की पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वह परेशान थे, इसलिए घर से चले गए थे। फिलहाल चौक कोतवाली पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ कर रही है। बता दें कि शाहजहांपुर में सड़क निर्माण कर रही एक कंपनी के सीनियर एकाउंटेंट पन्ना लाल धवन लापता हो गए थे। उनकी पत्नी नीता धवन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पति के अपहरण की आशंका जताई थी। नीता धवन ने बताया था कि कंपनी के लोग तीन दिन पहले कार से आए थे, वह उनके पति को उसी में बैठा कर ले गए, तब से उनका कोई सुराग नहीं लगा। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने उनके मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया। पता चला कि कभी उनका मोबाइल खुल जाता तो कभी बंद हो जाता। इंस्पेक्टर राजीव तोमर ने बताया कि एकाउंटेंट खुद लौट आए हैं। वह चित्रकूट पहुंच गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें